About Us

    


     नमस्‍ते दोस्‍तों यह Addastocks मोटिवेशनल स्‍टोरीज (Motivational stories) के बारे में है जिसमें हम आपके लिए नई-नई कहानियां लेकर आते हैं, और ये सारी कहानियां बिल्‍कुल अलग होती हैं जो आपको आगे बढने के लिए प्रेरित करती हैं।

 Addastocks किन के लिए है?

    Addastocks उन सभी लोगों के लिए है जो अपने जीवन में अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं, Addastocks उन स्‍टूडेंट्स के लिए है जो अपने आप को एक बेहतर रास्‍ते पर ले जाना चाहता है।

    Addastocks उन लोगों के लिए भी है जो अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं पर उन्‍हें लगता है कि लोग उनके बारे में क्‍या कहेंगे या जिन लोगों को हार से डर लगता है। 

Addastocks किस बारे में है ?

    यह ब्‍लॉग मोटिवेशनल स्‍टोरी (Motivational stories) के बारे में है, इस ब्‍लॉग के माध्‍यम से हमारा उद्देश्‍य है लोगों को हारने न देना क्‍योंकि हमें पता है कि यहां पर लोग साथ देने नहीं आते सिर्फ सलाह देने के लिए आते हैं लेकिन दोस्‍तोंं हम आपको हारने  नहीं देंगे।

Addastocks किस किस के लिए फायदेमंद है ?

  1. यह ब्‍लॉग सभी स्‍टूडेंट्स के लिए फायदेमंद है।
  2. यह ब्‍लॉग सभी बिजनेस करने वालों के लिए फायदेमंद रहेगा।
  3. यह ब्‍लॉग नेटवर्क मार्केटिंग करने वालों के लिए फायदेमंद रहेगा।
  4. यह ब्‍लॉग शेयर मार्केट करने वालों के लिए फायदेमंद रहेगा।
  5. यह ब्‍लॉग हर व्‍यक्ति को अपने जीवन को आसान बनाने में मदद करेगा।
इस ब्‍लॉग में आपको क्‍या क्‍या मिलेगा?

  1. इस ब्‍लॉग में आपको शेयर मार्केट की जानकारी भी मिलेगी।
  2. इस ब्‍लॉग में आपको डिविडेंड स्‍टॉक्‍स के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।
  3. इस ब्‍लॉग में आपको स्‍टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल स्‍टोरी(Motivational stories) मिल जाएंगी।
  4. इस ब्‍लॉग में आपको नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने वाले लोगों के लिए प्रेरणादायक कहानियां (Inspirational stories) भर भर कर मिलेंगी।  

About Addastocks Author


    आप Addastocks.com ब्‍लॉग पर आए हो तो आपको ये भी पता होना चाहिए कि इस ब्‍लॉग को किसन बनाया है ताकि आप लोग भी मुझसे Connect  हो पाओ। तो चलिए मैं आपको अपने बारे में बताता हूं। मेरा नाम Pradeep Ojha है और मैं Madhya pradesh का रहने वाला हूं। मैं एक ब्‍लॉगर, यूटूबर, और एक स्‍टॉक मार्केट इन्‍वेस्‍टर हूं। मैंने कुछ समय तक नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को भी समझा है।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को समझने के बाद मुझे ये समझ आया कि लोग इसमें असफल क्‍यों हो जाते हैं इसीलिए मैंने यह ब्‍लॉग बनाया है ताकि मैं लोगों की समस्‍या को दूर कर पाउं। अगर आपको शेयर मार्केट या नेटवर्क मार्केटिंग में कोई समस्‍या आए तो एक बार मुझसे ojhap198@gmail.com पर सम्‍पर्क जरूर करें। आप मुझे Instagram पर भी फॉलो कर सकते हैं।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ