वह इंंसान जो सकारात्मक(Positive) रहता है वह उस इंंसान से ज्यादा खुश रहता है जो नकारात्मक(Negative) सोचता है। क्योंकि किसी ने कहा है कि जैसा हम सोचते हैं हमारे साथ वैसा ही होने लगता है।
यह सिर्फ कहने की बात नहीं है बल्कि ये बात बिल्कुल सही है आपने कई बार इसे महसूस(Feel) भी किया होगा, कि जब कभी सुबह उठते समय आपको थोडी चोट लगी हो तो आपने सोचा होगा आज का तो दिन ही बुरा है और आपने अपना नजरिया(Attitude) उस दिन के लिए नकारात्मक बना लिया।
लेकिन फिर ऐसा ही होता है और ऐसी ही घटनाएं आपके साथ होने लगती हैं क्यूं? क्यूंकि हमारा नजरिया नकारात्मक हो जाता है।
और वहीं जब हम उठते हैं और हमें कोई अच्छी खबर मिल जाए तो हम सकारात्मक सोचने लगते हैं और बोलते हैं आज का दिन बहुत अच्छा है और हमारा सारा दिन बहुत अच्छा निकलता है।
ये सब हमारी सोच की ताकत है। हम जैसा सोचते हैं हमारे साथ वैसा ही होने लगता है और जब हम सकारात्मक सोचते हैं तो हमारे साथ सब कुछ अच्छा होने लगता है और सभी परिणाम(Result) अच्छे आते हैं लेकिन अगर हम नकारात्मक सोचते हैं तो हमारे साथ सब कुछ बुरा होने लगता है।
इसलिए हमें अच्छे परिणाम के लिए सकारात्क नजरिया(Positive attitude) रखना बहुत जरूरी है और हम सकारात्मक नजरिये से अच्छे परिणाम कैसे पा सकते हैं इसके लिए हम चलते हैं एक बहुत ही प्रेरणा दायक कहानी पर:-
एक समय की बात है जब राजा महाराजाओं का समय चल रहा था। एक व्यापारी(Businessman) को सामान लेकर राजा के दरबार में शामिल होना था, तो वह व्यापारी राजा के यहां सारा सामान भर कर गाडी से निकलता है, लेकिन रास्ते में एक बिल्ली(Cat) उस व्यापारी का रास्ता काट जाती है।
अब व्यापारी बोलता है गाडी राेको क्यूंकि बिल्ली रास्ता काट गई, बोलता है ये तो अपशकुन हो गया, हो सकता है रास्ते में गाडी पलट जाये या हो सकता है कोई और दुर्घटना(Accident) हो जाए और उस व्यापारी के मन में अलग-अलग नकारात्मक बातें आने लगती हैं और वह गाडी को वापस घर लौटा लाता है।
हिन्दी रोचक कहानियां :-
- भोले-भाले गणेश की प्रेरणा दायक कहानी (Best motivational story with moral)
- गुरू की महीमा (Network marketing motivational story in hindi)
- बंदर को कैसे पकड़ते हैं (Motivational story in hindi)?
- कुम्हार की अद्भुत कहानी (Motivational story in hindi)।
- जो हुआ अच्छा हुआ (Motivational story in hindi)।
- चूहे की कहानी (Motivational story in hindi)।
- नजरिया ही सफलता की चाबी है (Motivational story in hindi)।
- पंडित जी और बकरी की शानदार कहानी (Motivational story in hindi)।
- बुजुर्ग व्यापारी की जबरदस्त मोटिवेशनल स्टोरी 2024 (5 Best Motivational Quotes in hindi)
उसी राज्य में एक दूूूसरा व्यापारी भी रहता है उसे भी राजा के दरबार में सामान ले जाना था। वह रास्ते में निकलता है सारा सामान लेकर तो उस व्यापारी का रास्ता भी बिल्ली काट जाती है लेकिन व्यापारी को इससे ज्यादा फर्क नहीं पडता और वह राजा के दरबार में पहुंच जाता है।
इस व्यापारी के काम और लगन को देख राजा बहुत खुश होता है और इसे बहुत से उपहार और मिठाईयां दे देता है। ये व्यापारी घर आता है और इसका परिवार खुश रहता है, लेकिन पहले वाला व्यापारी बहुत दुखी रहता है।
पहले वाला व्यापारी राजा के दरबार नहीं पहुंचता तो राजा उसे दण्ड देता है और उसे काराबास(Jail) में डाल देते हैं और उसके सारे परिवार वाले परेशानी(Problem) में आ जाते हैं और व्यापारी सोचता है कि ये जो सब जो बुरा हो रहा है उस बिल्ली के कारण हो रहा है जो उसका रास्ता काट गई थी, लेकिन ये सब तो सिर्फ उसकी नकारात्मक सोच का परिणाम था।
सीख(Moral) :-
अगर हमारी सोच नकारात्मक होगी तो हमारे परिणाम भी खराब आयेंगे लेकिन अगर हम अच्छी मेहनत करे और सकारात्मक सोच रखेंगे तो हमारे परिणाम भी अच्छे आने लगेंगे। अपनी सोच को सकारात्मक रखना चाहिए जो हुआ अच्छे के लिए हुआ ये साेच हमें रखनी चाहिए।
हो सकता है कुछ लोग ये तो सब बोलने कि बात है सकारात्मक नजरिया रखने से कुछ नहीं होता है, लेकिन क्या आपको पता है एक व्यक्ति अगर गलत काम में भी सकारात्मक नजरिये से काम करता है तो उसे सिर्फ वही काम अच्छा लगने लगता है भले ही लोग कुछ भी कहें।
आज कि दुनिया में लोग अलग-अलग तरह के काम करते हैं। एक व्यक्ति का काम दूसरे व्यक्ति को गलत लगता है तो वही काम दूसरे व्यक्ति के लिए भगवान होता है ऐसा क्यूं होता है ?
लोगों को जो काम गलत लगता है वही काम उस व्यक्ति को सही लगता है ऐसा क्यूं होता है?
ये सब उस व्यक्ति का उस काम के प्रति नजरिया होता है बहुत सारे लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस गलत लगता है लेकिन वही काम कुछ लोग दिल और जान लगा कर करते हैं क्योंकि उनका नजरिया उस काम के प्रति सकारात्मक होता है। यही कारण होता है कि एक व्यक्ति के लिए वही काम अच्छा होता है और दूसरे व्यक्ति के लिए वही काम गलत होता है।
शेयर बाजार में काम करने वाले लोगों को शेयर बाजार बहुत अच्छा और सही काम है लेकिन जिस व्यक्ति ने शेयर बाजार के बारे में अपना नजरिया नकारात्मक रखा है उनके लिए वह एक सट्टा बाजार से ज्यादा कुछ नहीं होता जहां लोग अपना पैसा गंवा देते हैं ये सब व्यक्ति के नजरिये के ऊपर निर्भर करता है।
सकारात्मक नजरिया रखने के फायदे:-
- सकारात्मक नजरिया रखने वाला व्यक्ति हर चीज में कुछ अच्छा खोज लेता है जिससे उसका जीवन सरल और सुखी हो जाता है।
- सकारात्मक नजरिया आपको परिस्तिथि पर काबु रखने में मदद करता है।
- सकारात्म नजरिया जीवन की परेशानियों को कम कर देता है। जैसे:- अगर किसी के एक हाथ में फेक्चर आ गया तो क्या उसे रोते ही रहना चाहिए या ये शुक्रिया करना चाहिए कि दूसरा हाथ तो सलामत बचा है। ये सब हमारे नजरिये पर निर्भर करता है।
- सकारात्मक नजरिया हमें आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करता है। क्योंकि आप आज बहुत मेहनत कर रहे हो पर हो सकता है आपको आज अच्छे परिणाम न मिल रहे हों तो हो सकता है आप काम छोड़ दें, लेकिन अगर आप सकारात्मक नजरिये के साथ काम करेंगे तो कुछ समय बाद परिणाम भी आने ही लगेंगे जिससे हमें बड़ी सफलता मिल सकती है।
आपको हमारी ये " Motivational Stories in Hindi / Motivational Stories" कैसी लगी ? कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।
यह भी पढ़ें:-
तोते का सूप । एकता की ताकत। Motivational story in hindi 2023 । best Hindi Kahaniyan 2023
जो हुआ अच्छा हुआ ।Story in Hindi with moral । जो होता है अच्छे के लिए होता है। Hindi Motivational story.
चूहे से शेर फिर शेर से चूहे तक की कहानी Motivational story in hindi, true motivational stories
बंदर को कैसे पकडते हैं ? Motivational story of monkey motivational story in hindi.
संपत्तियां क्या होती हैं? Defination of Success.
नजरिया ही सफलता की चाबी है। शेर जंगल का राजा क्यूं कहलाता है? Attitude is the formula of success.
Thanks to visit addastocks.com
0 टिप्पणियाँ