इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी Motivational story in hindi with Moral जो आपको मदद करेगी सफलता पाने में और ऐसे लोगों से बचने में जो आपको पीछे धकेलते रहते हैं।
कई बार नेटवर्क मार्केटिंग में हम किसी व्यक्ति को अपना प्लान बताने जाते हैं तो वहां हमें कई प्रकार के लोग मिलते हैं, कई लोग तो ऐसे मिलते हैं कि हम उन्हें चाहे जितना अपना प्लान समझा लें फोलोअप कर लें, लेकिन वह सिर्फ एक ही बात पर अड़े रहते हैं।
ऐसे लोगों के लिए और अपनी टीम को ऐसे लोगों के बारे में समझाने के लिए यहां एक बहुत ही जबरदस्त शॉर्ट स्टोरी यहां पर बताई गई है जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत मदद करने वाली है।
यह स्टोरी है नीली घांस के बारे में जिसमें एक गधा होता है और चीता और यह कहानी बहुत ही शानदार है जिसमें जंगल के राजा का फैसला तो बहुत ही ज्यादा रोमांचक है।
हिन्दी कहानी (Best motivational story in Hindi) :-
एक बार जंगल में गधे और चीते के बीच एक अजीव सी बहस होने लगी ।
गधा कहता है "घांस नीली होती है!" और चीता कहता है "घांस हरी होती है!"
उन दोनों के बीच ये बहस काफी देर तक चली फिर उन दोनों ने फैसला लिया की घांस नीली होती है या हरी इसका फैसला जंगल का राजा करेगा।
फिर वह दोनों जंगल के राजा शेर के पास जाते हैं।
हिन्दी रोचक कहानियां :-
- चिलम और सुराही की कहानी 2024 (2 Best Short Motivational Story in Hindi)
- (एक जॉब पर्सन की अनोखी कहानी) Stock market se 8 million $ story in hindi
- (सकारात्मक नजरिया क्यूं जरूरी होता है) Motivational story in hindi?
- (सबसे अच्छी प्रेरणादायक हिन्दी कहानी) Motivational story for 18 years old students in hindi
- (लीडरशिप स्किल से सफलता की कहानी) Network marketing motivational story in hindi
- (गुरू की महीमा) Network marketing motivational story in hindi
- (रास्ता भटकाने वाले जरूर मिलेंगे मोटिवेशनल कहानी) Best motivational story ever in hindi
- (एक कुम्हार की अद्भुत कहानी) Motivational story in hindi
- (डाकू अंगुलिमाल और महात्मा गौतम बुद्ध की कहानी) 2 Best moral short motivational story in hindi
शेर के पास रोज सभा बैठा करती थी और सारे जंगल के जानवर वहां उपस्थित होते थे।
जब गधे और चीते का केस राजा के पास आया तो शेर ने पूछा '' बताओ क्या परेशानी है?''
तो चीता कहता है '' राजा साहब ये देखो ये गधा पागल हो गया है, ये कह रहा है कि घांस नीली होती है, जबकि हम सब जानते हैं कि घांस तो हरी होती है।''
राजा चीता की बात सुनने के बाद गधे से पूछता है '' तुम बताओ ।''
तो गधा कहता है '' राजा साहब मैंने अपनी आंखों से देखा है घांस तो नीली ही होती है ये चीता गलत कह रहा है कि घांस हरी होती है इसे सजा दीजिए''
फिर चीता कहता है '' ये देखो राजा साहब यह अब भी यही बोल रहा है कि घांस नीली होती है अब आप ही फैंसला कीजिए कौन सही है और कौन गलत ।''
शेर, चीते को 6 महीने की जेल की सजा सुनाता है, और सभा को समाप्त करता है।
गधा हंसते हंसते अपने रास्ते निकल जाता है।
जब चीते को लेजाया जा रहा था तब
चीता : '' राजा साहब घांस तो हरी होती है ।''
शेर : '' बिल्कुल सही घांस तो हरी ही होती है ।''
चीता : '' तो फिर आपने मुझे सजा क्यूं दी।''
शेर : '' तुम्हे सजा इस बात की नहीं मिली है कि घांस नीली होती है या हरी, तुम्हे सजा इस बात की मिली है कि तुम्हारे जैसा बुद्धिमान जानवर भी एक गधे से बहस करके अपना कीमती समय खराब कर रहा है।''
फिर शेर वहां से चला जाता है।
इस कहानी से हमें पता चलता है कि गधे के लिए घांस हमेशा हरी ही रहेगी और ऐसे कई लोग आपको मिलेंगे जो बिल्कुल भी आपकी बात नहीं मानेंगे आप चाहे कितना ही उन्हें समझा लें क्योंकि वह पहले से ठान कर बैठे हैं।
इसीलिए ऐसे लोगाें पर अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करना चाहिए जो नीली घांस वाली प्रवृत्ति के हों बल्कि हमें उन को छोडकर दूसरे व्यक्ति को अपना प्लान समझाना चाहिए।
सीख (Moral of the story) -
- सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि कभी भी किसी मूर्ख व्यक्ति से बहस ना करें, क्योंकि ऐसे लोगोंं से बहस करके सिर्फ हमारा ही समय खराब होगा।
- जिस तरह इस कहानी में हुआ उसी तरह हम भी कई बार मूर्ख लोगों से बहस करने लग जाते हैं और बाद में पछताना भी हमें ही पड़ता है।
- नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कई सारे ऐसे लोग मिलते हैं जिन्हें कोई जानकारी नहीं होती कि वह क्या बोल रहे हैं लेकिन वह खुद को ही सही मानते हैं ऐसे लोग आपको बहुत मिलेंगे, उनको पीछे छोडकर आगे बढना ज्यादा सही होगा।
- हमारी जिंदगी में भी ऐसे की लोग मिलते हैं जो अधुरा ज्ञान होने के बावजूद भी कभी खुद की गलती नहीं मानते इसलिए उनके साथ अपना समय व्यर्थ न गवाएं।
इसी तरह की और अच्छी प्रेरणा दायक सीख देने वाली true motivational stories के लिए यहां पर क्लिक करें।
आपको हमारी ये " Motivational Stories in Hindi / Motivational Stories" कैसी लगी ? कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।
स्टॉक मार्केट (Stock market) में भी एक ऐसी ही कहानी (Story) है जो आपको जरूर जानना चाहिए। उसको आप addastocks.com पर जाकर पढ़ सकते हैं कि शेयर मार्केट में कैसे एक इंसान सफल हुआ और फिर सीखने और ध्यान न देने के कारण असफल हो जाता है।
यह भी पढ़ें:-
तोते का सूप । एकता की ताकत। Motivational story in hindi 2023 । best Hindi Kahaniyan 2023
जो हुआ अच्छा हुआ ।Story in Hindi with moral । जो होता है अच्छे के लिए होता है। Hindi Motivational story.
बंदर को कैसे पकडते हैं Hindi Kahaniyan, motivational story for students
सकारात्मक नजरिया । Positive attitude, true motivational stories
Thanks to visit addastocks.com
0 टिप्पणियाँ