Header Ads Widget

शेयर कब खरीदें और कब बेचें ? । When we should buy shares. । share market tips 2023

शेयर को कब खरीदना चाहिए और कब बेचना चाहिए?
When to buy and sell shares in Stock Market

share kab khariden, when we should buy share, addastocks
    शेयर बाजार जो एक व्‍यक्ति के लिए पैसा बनाने की मशीन है तो दूसरे व्‍यक्ति के लिए पैसा फसाने वाला काम है वैसे हर व्‍यक्ति की अपनी राय होती है जो जैसा देखता है वो वैसा समझता है।

    लेकिन देखा जाए ताे दुनिया के सबसे ज्‍यादा सफल देश अमेरिका की बात करें तो वहां पर स्‍टॉक मार्केट(Stock Matket) को एक व्‍यवसाय के नजरिए से देखा जाता है। 

    अमेरिका में 54 प्रतिशत से भी ज्‍यादा लोग स्‍टोक मार्केट में निवेेश करते हैं, और भारत की बात करें तो मुश्किल से 5 प्रतिशत लोग ही स्‍टोक मार्केट में निवेश करते हैं। 

    शेयर बाजार दिखता बहुत सरल है लेकिन इसे समझना बहुत मुश्किल होता है। जब एक व्‍यक्ति शेयर बाजार में निवेश करना शुरू करता है तो उसे यह पता नहीं होता है कि शेयर को कब खरीदना है और कब बेचना है। 

    जिसके कारण लोगों को बहुत ज्‍यादा नुकसान हो जाता है क्‍योंकि हो सकता जब वह व्‍यक्ति जो शेयर खरीद रहा है उस समय बाजार में उछाल हो।

    और उसके बाद ही मार्केट में गिरावट (मार्केट क्रैश) या करेक्‍शन आ जाये तो सारे शेयर नीचे चले जाएं उस समय उस व्‍यक्ति को डर लगेगा कि मेरा सारा पैसा न डूब जाए और वह व्‍यक्ति उस समय सारे शेयर बेच देता है और उसे बहुत ज्‍यादा नुकसान (Loss) हो जाता है।

शेयर खरीदने का सही समय क्‍या है?
Right Time To Buy Shares.
शेयर खरीदने का सही समय क्या है,Stock market kya hai, share kab kharide, share market , adda stocks


    शेयर को कब खरीदना है और कब बेचना है यह तो सिर्फ अनुभव से ही आता है क्‍योंकि बिना मेहनत और अभ्‍यास के कोई भी यह नहीं बता सकता कि शेयर बाजार ऊपर जाएगा या नीचे।

    स्‍टॉक मार्केट के सबसे सफल निवेशक वॉरेन बफे ने बताया है कि 'शेयर मार्केट में शेयर को तब खरीदना चाहिए जब सभी लोग डर रहे हों और शेयर को बेच रहे हों, और शेयर को तब बेच देना चाहिए जब सभी लोग लालची हो रहे हों शेयर को ज्‍यादा से ज्‍यादा खरीद रहे हों।' यह बात वॉरेन बफे के द्वारा ही बताई गई है।

ऐसा क्‍यों है कि जब सभी लोग शेयर बेच रहे हों या मार्केट से घबरा रहे हों तब ही शेयर खरीदना चाहिए? 

    ऐसा इसलिए है कि जब मार्केट में सभी लोग डर रहे होते हैं कि मार्केट गिर रहा है, वही सही वक्‍त होता है शेयर बाजार में शेयर खरीदने का क्‍योंकि उस समय सभी लाेग शेयर बेच रहे होते हैं, जिससे हमें अच्‍छे शेयर कम कीमत पर मिल जाते हैं।

    एक सफल निवेशक ने कहा है कि शेयर बाजार में प्रोफिट शेयर को खरीदते समय होता है न कि बेचते समय, क्‍योंकि जब सभी लोग शेयर बाजार से डरे हुए होते हैं उस समय मार्केट नीचे होता है उस समय जो व्‍यक्ति धैर्य के साथ मार्केट को समझ कर अच्‍छे शेयर को खरीदता है।

    वह मार्केट के ऊपर आने पर शेयर को बेच कर प्रोफिट कमा लेगा, लेकिन जो व्‍यक्ति शेयर मार्केट नीचे होने पर शेयर को बेच देगा वह अपने शेयर को कम में ही बेच कर नुकसान कर लेगा।

    इसलिए यह याद रखें कि शेयर को खरीदने का सही समय तब होता है जब सारा मार्केट नीचे हो और लोग शेयर बाजार में निवेश करने से डर रहे हों, उस वक्‍त हमें शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए। 
stock market news, share kab kharide kab benche, stock market crash, addastocks

    शेयर बाजार एक ऐसा माध्‍यम है जहां आप अपना पैसा निवेश कर सकते हैं, क्‍योंकि शेयर बाजार में कई सारी कम्‍पनियां रजिस्‍टर्ड(Registered Company)  होती हैं जिनमें स्‍टॉक एक्‍सचेंज(Stock Exchange) के माध्‍यम से हम अपना पैसा शेयर बाजार में निवेश(Invest) कर सकते हैं।

हाल ही में पूछे जाने वाले सवाल:-

  1. शेयर बाजार क्‍या है?
  2. इंट्राडे ट्रेडिंग क्‍या है?
  3. पैनी स्‍टॉक क्‍या है?
  4. ट्रेडिंग क्‍या है?
  5. शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?

शेयर मार्केट में नुकसान से कैसे बचें?
(How to make profit in Stock Market)
शेयर मार्केट में नुकसान से कैसे बचें, stock market news, share kab kharide kab benche, stock market crash, addastocks, nuksan se kaise bache,
    1. जब शेयर बाजार में निवेश करना शुरू करें तो शुरूआत में ही बहुत सारा पैसा नहीं लगाना चाहिए पहले थोडा निवेश करें।

    2. जब शेयर बाजार में शुरूआत करें तो थोडा पैसा लगाकर सीखने (Learning) पर ध्‍यान लगाना चाहिए न कि पैसा कमाने पर जिसके बारे में बहुत सारी वीडियो या आर्टिकल से सीख सकते हैं। 

    3. सबसे ज्‍यादा जरूरी है मार्केट को धैर्य(Patience) के साथ समझना चाहिए कि मार्केट में चल क्‍या रहा है। मार्केट नीचे क्‍यों जा रहा है ऊपर क्‍यों जा रहा है उस को समझें  मार्केट को निरीक्षण (Observe) करें।

    4. शेयर बाजार में नुकसान से बचने के लिए शेयर को तब खरीदें जब मार्केट अधिक नीचे आ गया हो और शेयर को तब बेचें जब मार्केट ज्यादा ऊपर आ गया हो।

कैसे पता चलेगा की मार्केट ऊपर जाने वाला है या नीचे?
(How to know about Stock Market reaction)
शेयर ऊपर जाएगा या नीचे Stock market growth , adda stocks , best share,  share market kya hai, market crash kya hai, share uper jayega ya niche
    मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे ये तो कोई भी नहीं बता सकता लेकिन अगर हम निरंतर (Continue) शेयर बाजार पर ध्‍यान(Focus) देते हैं तो धीरे - धीरे हमें समझ में आने लगता है कि अब आगे क्‍या हो सकता है, लेकिन बिल्‍कुल सटीक (Accurate) कोई भी नहीं बता सकता कि मार्केट में आगे क्‍या होगा।

    मार्केट ऊपर जायेगा या नीचे ये समझने के लिए कुछ बाते ध्‍यान रखनी चाहिए।
(Stock Market tips)

    शेयर मार्केट को समझना बहुत मुश्किल होता है इसको समझने के लिए आपको कुछ बाते ध्‍यान में रखना पड़ेगा और शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी पर ध्‍यान रखना होगा और शेयर मार्केट की न्‍यूज को ध्‍यान से पढ़ना होगा।
जैसे:-
    1. हमें पता होना चाहिए कि विश्‍व बाजार(Global Market) में क्‍या हो रहा है।
    2. विश्‍व में कहीं युद्ध(War) तो नहीं चल रहा है।
    3. किसी देश में ग्रह युद्ध(Civil war)  तो नहीं चल रहा है।
    4. देश में मंहगाई(Inflation) अधिक से अधिक बढती ही तो नहीं जा रही।
    5. अखबार और न्‍यूज पर ध्‍यान देना चाहिए जिससे पता चल सके की मार्केट में कोई शेयर बढ रहा है तो क्‍यों बढ रहा है एसी कोई न्‍यूज तो नहीं है।

    6. ये सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है खुद को अपडेट रखें की मार्केट में क्‍या हो रहा है वैश्विक स्‍तर (Globle lavel) पर अपडेट रखना है।
    7. उन सभी कारकों या सभी बातों पर ध्‍यान दें जिससे शेयर बाजार पर असर(Effect) पडता हो।

किसी कम्‍पनी का शेयर कब बढ़ता है?
When Share Price Increase?

जहां तक कि हम जानते हैं कि शेयर बाजार एक बिजनेस(Business) की तरह ही है जिसमें लोग अपनी बुद्धि और ज्ञान(Knowledge) के आधार पर पैसा कमाते हैं। शेयर बाजार में भी वही फार्मुला लागु होता है जो मार्केट में या किसी सब्‍जी मंडी में लागु होता है।

किसी कम्पनी का शेयर कब बढ़ता है Cashflow, share market kya hai, share kaise khariden, stock market main nivesh, share market me invest kaise karen, addastocks,

    जिसे हम मांग और आपूर्ति(Demand and Supply) का नियम भी कहते हैं। मांग और आपूर्ति का नियम क्‍या कहता है कि अगर कोई वस्‍तु बाजार में कम मात्रा में उपलब्‍ध है और उस वस्‍तु की मांग ज्‍यादा है तो उस वस्‍तु के दाम बढ़ जाएंगे।

    लेकिन इसका उल्‍टा अगर कोई वस्‍तु मार्केट में ज्‍यादा मात्रा में उपलब्‍ध हो और उस वस्‍तु की मांग बाजार में कम हो तो उस वस्‍तु के दाम घट जाएंगे।

    शेयर बाजार में भी यही नियम काम करता है लेकिन शेयर बाजार में शेयर की प्राईस(Price) तीन चीजों पर निर्भर करती है।

  1. वास्‍तविक विकास :- किसी कम्‍पनी की कमाई और उसके लाभांस में बढ़ोतरी हो तो कम्‍पनी की वेल्‍यु(Value) भी बढती है यह विकास कम्‍पनी की वास्‍तविक विकास(Actual Growth) को दर्शाता है कि कम्‍पनी वास्‍तव में आगे बढ़ रही है जिसके कारण कम्‍पनी का शेयर प्राईस(Price) बढने लगता है।

  2. मुद्रास्‍फीति वृद्धि :- अर्थव्‍यवस्‍था में कीमतों की सामान्‍य बढ़ोतरी होने के कारण भी शेयर बाजार में भी हलचल देखने को मिलती है जिससे शेयर का मूल्‍य भी बढ़ता है।

  3. सट्टा वृद्धि या गिरावट :- निवेश के लिए जनता की भूख में कोई वृद्धि या कमी । अगर कोई शेयर लोगों को अधिक पसंद आ रहा है और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग उस शेयर को खरीद रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि शेयर का प्राईस बढ़ेगा।

      शेयर बाजार (Share market) के बारे में और अधिक जानने के लिए आप addastocks पर जाकर और जानकारी(Knowledge) ले सकते हैं।

best dividend stock 2023, addastocks, best dividend share in India, best dividend paying stocks 2023,

        हालांकि, निवेशकों के लिए यह आवश्यक है कि वे अपनी निवेश रणनीतियों का अनुकूलन करने और दीर्घकालिक (Long term) आय (Income)  के साधन बनाने में जोखिमों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए नियमित रूप से अपने ज्ञान को बढाते रहें, वित्तीय सलाहकारों से परामर्श करें और बाजार की स्थितियों की निगरानी करें।







यह भी पढ़ें:-


















Thanks to visit addastocks.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ