स्टॉक मार्केट में डिविडेंड क्या होता है?
What is Dividend in Stock Market?
भारत एक ऐसा देश है जहां का इंसान पैसे को बचाने में ज्यादा विश्वास करता है वजाय इसके की पैसे को निवेश(Invest) किया जाए, लेकिन 2020 के बाद भारत में निवेश करने वाले लोगों कि संख्या बढती जा रही है और अब लोग पैसों को सेव भी कर रहे हैं और पैसे को निवेश(Invest) भी कर रहे हैं।
पैसे को निवेश करने के लिए कई सारे रास्ते हैं और शेयर बाजार(Share Market) उन रास्तों में से एक शानदार रास्ता है। अगर आप शेयर बाजार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते या फिर आपने अभी शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया है तो आप addastocks.com पर जाकर और भी जानकारी ले सकते हैं।
जब पैसा हमारे पास होता है तो हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं और अपने डीमेट अकाउन्ट(Demate Account) से शेयर को खरीदते और बेचते हैं। जिस कम्पनी के शेयर हम खरीदते हैं जाहिर सी बात है हम अच्छी कम्पनी ही चुनते हैं जो अच्छा Return दे।
स्टॉक मार्केट में डिविडेंड क्या
होता है?
जब
हम शेयर को खरीदते हैं तो हमारा पैसा तभी बढेगा जब शेयर का प्राइस बढेगा, और शेयर का प्राइस तभी बढेगा जब
कम्पनी को फायदा(Profit) होगा। तो जब कोई कम्पनी फायदे में होती है या कम्पनी को अच्छा
फायदा होता है तो कम्पनी अपने शेयर होल्डरों(Share Holder) को डिविडेंड(Dividend) के रूप में अपने फायदे
के कुछ हिस्से को बांटती है इसे डिविडेंड कहते हैं।
डिविडेंड
को हिन्दी में लाभांश कहते हैं और इसको और आसान करें तो इसका मतलब होता है, लाभ का अंश। जब कम्पनी अपने
लाभ को शेयर धारकों के साथ लाभ का कुछ अंश बांटती है तो उसे हम लाभांश
(Dividend) कहते हैं।
यह भी जानें:-
- शेयर बाजार की सम्पूर्ण जानकारी।
- एसआईपी (SIP) क्या है?
- इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है?
- पैनी स्टॉक क्या है?
- ट्रेडिंग क्या है?
- अच्छे शेयर कैसे चुनें?
- स्टॉक मार्केट क्रैश क्या है?
डिविडेंड किस - किस को मिलता है? Who will get Dividend?
ये बहुत ही सरल बात है कि जो व्यक्ति
उस चीज का हिस्सा होगा वही तो उस में भाग ले सकता है, जैसे- अगर आपको कॉलेज के किसी
समारोह(Program) में हिस्सा लेना है तो आप कब ले पाएंगे, जब आप उस
कॉलेज में पढाई कर रहे हों या उस कॉलेज के छात्र हों।
ठीक उसी तरह डिविडेंड जैसी सुविधा
हमें तभी मिलती हैं जब हम उस कम्पनी के शेयरधारक(Share Holder) हों जो कम्पनी डिविडेंड देने
वाली है। तो जाहिर सी बात है अगर हमें डिविडेंड लेना है तो पहले हमारे पास वह शेयर
होना चाहिए जो डिविडेंड देने वाली है।
बहुत सारे लोगों का ये सबाल होता है
कि कम्पनी डिविडेंड कब देती है तो मैं आपको बता दूं ये कोई फिक्स(Fix) नहीं होता कि
किस कम्पनी का डिविडेंड कब आता है। लेकिन जब भी किसी कम्पनी को डिविडेंड देना
होता है तो वो अपनी बोर्ड मीटिंग(Board Meeting) में ये तय करते हैं कि कम्पनी का डिविडेंड कितनी
तारीख को देना है।
और कुछ कम्पनियां ऐसी होती हैं जो डिविडेंड एक खास महीने में देती आ रही होती हैं तो वो हर साल उसी महीने के आस पास या उसी महीने में अपना डिविडेंड देती हैं और कुछ कम्पनियां ऐसी होती हैं जो एक साल में कई बार डिविडेंड देती हैं। ऐसी कम्पनियां जो अच्छा डिविडेंड देती हैं उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
स्टॉक मार्केट में डिविडेंट कब मिलता है?When we get Dividend in Stock Market?
कई बार जब हमारे सामने ऐसी कोई खबर
आती है कि ये कम्पनी डिविडेंड देने वाली है तो कई सारे लोग उस शेयर को खरीद लेते
हैं। लेकिन फिर भी उन्हें डिविडेंड नहीं मिलता ऐसा क्यों होता है?
उसका सिर्फ एक ही कारण(Reason) होता है कि जब कोई कम्पनी
डिविडेंड जारी(Announce) करती है तो लोग उस शेयर को खरीदने
लगते हैं लेकिन डिविडेंड सिर्फ उसी शेयर धारक को मिलता है जो उस शेयर को डिविडेंड
जारी(Announce) होने से कम से कम तीन महीने पहले से खरीदे
हुए होते हैं।
यही कारण होता है कि कई बार हमें डिविडेंड नहीं मिल पाता है क्योंकि हमने शेयर तब खरीदा होता है जब कम्पनी ने डिविडेंड जारी किया होता है। तो डिविडेंड पाने के लिए उस कम्पनी के शेयर हमारे पास कम से कम 3 महीने पहले से होना चाहिए।
डिविडेंट से हमें क्या फायदा होता है? What is the benefit of Dividend in Stock Market?
ये सवाल आते ही लोगों को लगा होगा
कि अब होगी हमारे काम की बात तो दोस्तों अब बात करते हैं कि डिविडेंड से जो फायदा
होता है वह होती है पैसिव इनकम।
मतलब कि जब हम शेयर खरीदते हैं तो हमारा
पैसा तभी बढता है जब वह शेयर बढता है और शेयर बढने पर हमारे खरीदे हुए शेयर की कीमत
भी बढ जाती है लेकिन शेयर से हम एक और प्रकार की इनकम कमा सकते हैं वह होती है पैसिव
इनकम डायरेक्ट डिविडेंड के माध्यम से।
जब कम्पनी डिविडेंड जारी करती है तो
वह जो डिविडेंड यील्ड के हिसाब से डिविडेंड देती है उस हिसाब से हमें डिविडेंड मिलता
है। हमें डिविडेंड धन, वस्तु या किसी अन्य रूप में भी मिल सकता है।
1. डिविडेंड के माध्यम से डायरेक्ट पैसा हमारे अकाउंट में आता है।
2. इस पैसे को हम दोबारा निवेश(Invest) कर सकते हैं।
3. डिविडेंड के माध्यम से हम पेसिव इनकम(Passive Income) कमा सकते हैं।
उदाहरण-
जैसे मान कर चलते हैं कि कम्पनी टाटा पॉवर ने 1 रूपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और हमारे पास टाटा पॉवर के 10,000 शेयर हैं, तो हमें डिविडेंड के रूप में (10,000 X 1= 10,000) 10,000 रूपये हमारे खाते में डायरेक्ट मिल जाते हैं। ये जो पैसा हमें मिलता है ये बिना किसी मेहनत और बिना दिमाग लगाए मिल जाता है नहीं तो शेयर बाजार में बहुत मेहनत, सूझ-बूझ के बाद फायदा होता है।
डिविडेंट से कम्पनी को क्या फायदा होता है?। कम्पनियां डिविडेंट क्यों देती हैं?
किसी भी कम्पनी को आगे बढने के लिए
या फिर किसी भी संस्थान को आगे बढने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है ग्राहक का
विश्वास जीतना। क्योंकि अगर ग्राहक को कम्पनी के ऊपर विश्वास हो जाए तो वो खुद
उस चीज को प्रोमोट करने लग जाते हैं उस चीज की तारीफ करने लग जाते हैं और वह कम्पनी
अपने आप आगे बढने लग जाती है। ग्राहक को विश्वास तभी होता है जब उसे उस कम्पनी या
वस्तु से कोई फायदा हो, इसीलिए कम्पनियां डिविडेंड देती हैं ताकि लोगों को उन पर विश्वास बना रहे
और ज्यादा से ज्यादा लोग उस शेयर को खरीदें।
जहां तक डिविडेंड कि बात है तो वही कम्पनियां डिविडेंड देती हैं जिनका फन्डामेंटल अच्छा होता है और जो अधिकतर फायदे में होती हैं। लेकिन इसका मतलब ये विल्कुल नहीं है कि डिविडेंड अच्छा देने वाला शेयर फायदा ही दे ये स्टॉक मार्केट है इसे समझने के बाद ही इसमें निवेश करें।
शेयर बाजार के बारे में सही जानकारी और अपनी सरल भाषा हिन्दी में जानने के लिए अपना स्टॉक चैनल addastocks.com पर जाकर शेयर बाजार की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
भारत में अच्छा डिविडेंड देने वाले
10 शेयर। Top 10 Best
Dividend Paying Stocks in India.
1. Britannia Industries
2. Balkrishna Industries
3. Punjab-National Bank
4. Dalmia Bharat
5. Polycab India
6. Dr Lal Pathlabs
7. Supreme Industries
8. Union Bank of India
9. Indian Hotels Company
10. Happiest Minds Technologies
ये सब कम्पनियां जो ऊपर बताई गई हैं ये सब मार्केट कैपिटल के हिसाब से बताए गये हैं। और भी कई ऐसी कम्पनियां हैं जो अच्छा डिविडेंड देती हैं। जो लिस्ट यहां दी गई है सिर्फ इसके हिसाब से आप शेयर न खरीदें पहले खुद रिसर्च करें उसके बाद निवेश करें।
Thanks to visit addastocks.com
0 टिप्पणियाँ