बंदर को कैसे पकडते हैं 2023 ? Hindi Motivational story of monkey

    एक ऐसी Motivational story in hindi जो आपकी आंखे खोल देगी क्‍यूंकि थोडा सा लालच भी आपकी जिंदगी को खतरे में डाल सकता है।

हिन्‍दी कहानी
(Motivational Story In Hindi With Moral):- 

    जब भी मदारी का खेल देखने जाते हैं तो हम देखते हैं कि मदारी बंदर को इधर से उधर नचा रहा है और जैसा जैसा मदारी बोलता है बंदर वैसा वैसा करता है,

    लेकिन कभी आपने सोचा कि जो बंदर जंगल में एक पेड से दूसरे पेड पर कूदते रहते हैं वे किसी के हाथ नहीं आते हैं फिर मदारी उनको कैसे पकड़ लेता है। 

    ये सवाल हमेशा हमारे मन में रहता है। इस सवाल का उत्‍तर तो बडे बडे ज्ञानी लोग भी नहीं दे पाये लेकिन मदारी ने थोडी सी बुद्धि लगा कर बंंदर को अपने काबु में कर लिया, आइये जानते हैं कैसे?

    जब मदारी बंदर पकडने जाता है तो वह बंदर पर सीधे हमला नहीं करते वह सीधे बंदर को देखकर जाल नहीं डालते मदारी क्‍या करते हैं, एक बक्‍सा(Box) लेते हैं और उसमें थोडे चने डाल देते हैं और उसे जंगल में रख देते हैं और खुद छुप जाते हैं। 

True motivational stories, motivational story in hindi, motivational short stories, inspirational stories, addastocks, hindi kahaniyan, monkey stories Motivational story addastocks bandar ko kaise pakde

हिन्‍दी रोचक कहानियां :-

  1. भोले-भाले गणेश की प्रेरणा दायक कहानी (Best motivational story with moral)
  2. गुरू की महीमा (Network marketing motivational story in hindi)
  3. सकारात्‍मक नजरिया क्‍यूं जरूरी होता है (Motivational story in hindi)?
  4. कुम्‍हार की अ‍द्भुत कहानी (Motivational story in hindi)
  5. जो हुआ अच्‍छा हुआ (Motivational story in hindi)
  6. तोते की कहानी। एकता की ताकत (Motivational story in hindi)
  7. नजरिया ही सफलता की चाबी है (Motivational story in hindi)
  8. पंडित जी और बकरी की शानदार कहानी (Motivational story in hindi)
  9. बुजुर्ग व्‍यापारी की जबरदस्‍त मोटिवेशनल स्‍टोरी 2024 (5 Best Motivational Quotes in hindi)

    अब कुछ टाइम बाद जब बंदर उस बक्‍से को देखता है तो सोचता है कुछ तो है वह बक्‍से के पास जाता है और उसमें रखे चने को देख कर उसे खाने की सोचता है और वह डरा हुआ भी रहता है, लेकिन बंदर को सबसे ज्‍यादा चने पसंंद होते हैं तो वो बॉक्‍स में हाथ डालकर चने को उठाने लगता है और अब होता है खेल शुरू ।

    जो बॉक्‍स रहता है उसमें इतनी ही जगह होती है कि बंदर का खुला हुआ हाथ ही अंदर जा सके और खुला हुआ हाथ ही वापस आ सके। 

    अब बंदर जब‍ हाथ बॉक्‍स में डालता है तो हाथ चला तो जाता है लेकिन जैसे ही बंदर चने को उठाकर हाथ बाहर निकालता है तो हाथ बाहर नहीं निकलता और वो वहीं फँस जाता है।

    अगर बंदर एक मुट्ठी चने को छोड दे तो उसका हाथ बाहर निकल आएगा लेकिन बंदर उस एक मुट्ठी चने को नहीं छोडता और तभी वहां पर मदारी या बंदर पकड़ने बाले आ जाते हैं, लेकिन बंदर तब भी उस एक मुट्ठी चने को नहीं छोडता और मदारी उसे पकड़ लेते हैं।

True motivational stories, motivational story in hindi, motivational short stories, inspirational stories, addastocks, hindi kahaniyan, monkey stories Motivational story addastocks bandar ko kaise pakde

    ऐसे बंदर को पकड़ लिया जाता है। 

थोडा सा लालच देकर बंदर को पकड़ लिया जाता है, यही कारण है कि थोडे़ से लालच के कारण कई सारे लोग गलत कार्य करते हैं।

सीख(Moral) :-

     इस स्‍टोरी को पढ़ कर आपको समझ आ गया होगा कि थोडे से लालच कि वजह से एक आजाद बंदर को भी अपनी जान का खतरा उठाना पड़ा अगर बंदर एक मुट्ठी चने को छोडकर भाग जाता तो वह बच सकता था लेकिन उसने न ही चने छोडे और न ही वह भाग पाया और मदारी उसको पकड़ लिया।

    कई सारे लोगों कि जिंदगी में भी वही होता है जो उस बंदर के साथ हुआ। जब एक विद्यार्थी अपने पैसे कमाने कि यात्रा शुरू करता है तो वह छोटी चीजों पर ध्‍यान लगाता है,

    सोचता है पढ़ाई करते करते 10 से 15 हजार की नौकरी मिल जाये और उस को पकड़ कर करता रहता जिससे वह आगे नहीं बढ पाता और सिर्फ 10 से 15 हजार की नौकरी में ही फस कर रह जाता है। 

    अगर इन छोटी चीजों में उलझ जाओगे तो आगे नहीं बढ पाओगे इसलिए अपनी खुद की पहचान और कुछ बड़ा करने के लिए सबसे पहले पूरा प्रयास करो कि आपका जो सपना है,

    सफल होने का IAS, IPS, जो भी बनने का पहले उस के लिए प्रयास करो उसके बाद कुछ और सोचो लेकिन पहले पूरा प्रयास करें न कि बंदर की तरह एक मुट्ठी चने के लिए खुद को गुलाम बना लें।

इसी तरह की और अच्‍छी सीख देने वाली कहानी के लिए यहां पर क्लिक करें

आपको हमारी ये " Motivational Stories in Hindi / Motivational Stories" कैसी लगी ? कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।

लालच के दुष्‍प्रभाव:-

    लालच एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से लोग अपना सब कुछ खो देते हैं जैसे कुछ लोग क्‍यूं उनके पास सब कुछ होने के बाद भी थोडे से लालच के कारण एक व्‍यक्ति अपना वह खो देता है जिसकी उसे सबसे ज्‍यादा जरूरत होती है।

शेयर बाजार में भी अगर एक व्‍यक्ति को ज्‍यादा पैसे का लालच आ जाता है तो वह बर्बाद हो जाता है, कई सारे लोग इन्‍ट्राडे ट्रेडिंग करते हैं। एक बार पैसा बनने के बाद वह लालच के कारण दोवारा ट्रे्ड ले लेते हैं और फिर उनको नुक्‍सान हो जाता है और वह अपना सारा पैसा खो देते हैं। 

True motivational stories, motivational story in hindi, motivational short stories, inspirational stories, addastocks, hindi kahaniyan, monkey stories

    अगर वह लालच न करें और जैसे ही वह पहले ट्रेड में मुनाफा कमा लेते हैं तो उन्‍हें अपने लालच को छोड़ कर शेयर बाजार से बाहर निकल आना चाहिए नहीं तो ज्‍यादा नुक्‍सान भी हो सकता है।     

वह पैसा कमाने के लिए, जो उनके पास नहीं था और जिसकी उन्‍हें आवश्‍यकता भी नहीं थी, उन्‍होंने वह सब दांव पर लगा दिया जो उनके पास था और आवश्‍यक था। 

    और यह मूर्खता है। यह साफ मूर्खता है। जो आपके लिए जरूरी है अगर आप उसे किसी ऐसी चीज के लिए दांव पर लगाते हैं जो जरूरी नहीं, इसका कोई मतलब नहीं बनता। 

    जो आपके पास है और जाे जरूरी है उसे किसी ऐसी चीज के लिए दांव पर लगाने का कोई मतलब नहीं जो आपके पास नहीं है और जिसकी आपको जरूरत नहीं।

लालच से कैसे बचें? How to avoid greed?

लालच एक प्राकृतिक मानवीय भावना है जिसे नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है। हालाँकि, कुछ रणनीतियाँ हैं जो आपको लालच से बचने में मदद कर सकती हैं:

  1. स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें और उनसे चिपके रहें (Set clear goals and stick to them) :- स्पष्ट वित्तीय और निवेश लक्ष्य होने से आप जो हासिल करना चाहते हैं उस पर ध्यान केंद्रित करने में मदद कर सकते हैं और आवेगी या लालची निर्णय लेने के प्रलोभन से बच सकते हैं।
  2. अपनी भावनाओं के प्रति सचेत रहें (Be mindful of your emotions) :- निर्णय लेते समय अपनी भावनात्मक स्थिति से अवगत रहें और शांत और तर्कसंगत रहने का प्रयास करें।
  3. कृतज्ञता का अभ्यास करें (Practice gratitude) :- जो आपके पास पहले से है उस पर ध्यान केंद्रित करने और इसके लिए आभारी होने से आपको चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखने और लालच से बचने में मदद मिल सकती है।
  4. ब्रेक लें (Take a break) :- कभी-कभी अपने निवेश या वित्तीय निर्णयों से ब्रेक लेने से आपको एक नया दृष्टिकोण प्राप्त करने और आवेगी या लालची फैसलों से बचने में मदद मिल सकती है।
  5. लंबी अवधि का नजरिया रखें (Keep a long-term perspective) :- याद रखें कि निवेश और धन जमा करना एक लंबी अवधि की प्रक्रिया है और कोशिश करें कि छोटी अवधि के लाभ या नुकसान में न फंसें।
  6. मदद लें (Seek help) :- अगर आप लालच से जूझ रहे हैं, तो किसी वित्तीय सलाहकार या चिकित्सक से मदद लेना फायदेमंद हो सकता है।
  7. वापस देना (Give back) :- धर्मार्थ दान या स्वयंसेवी कार्य के माध्यम से दूसरों को वापस देना आपको उन तरीकों से पूरा करने में मदद कर सकता है जिनमें धन जमा करना शामिल नहीं है।

    यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि लालच खराब निर्णय लेने का कारण बन सकता है और लंबे समय में वित्तीय नुकसान का कारण बन सकता है। लालच के बजाय हमेशा सावधान रहना और अपने लक्ष्यों और दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य (Long term) के आधार पर निर्णय लेना सबसे अच्छा होता है।

best dividend stock 2023, addastocks, best dividend share in India, best dividend paying stocks 2023,       
यह भी पढ़ें:-







शेयर बाजार में निवेश करने के लिए शेयर कैसे चुनें । How To Choose A Right Stock To Invest In India । शेयर खरीदने से पहले आपको क्‍या जानना चाहिए ?

तोते का सूप । एकता की ताकत। Motivational story in hindi 2023 । best Hindi Kahaniyan 2023

जो हुआ अच्‍छा हुआ  ।Story in Hindi with moral । जो होता है अच्‍छे के लिए होता है। Hindi Motivational story. 



स्‍टाॅक मार्केट में अपट्रेन्‍ड क्‍या होता है ? । जब अप ट्रेन्‍ड चल रहा हो तब क्‍या करना चाहिए? ।What is uptrend in Stock Market? Type of Trends in Stock Market.   

 चूहे से शेर फिर शेर से चूहे तक की कहानी   

सकारात्‍मक नजरिया । Positive attitude. 

नजरिया ही सफलता की चाबी है।  शेर जंगल का राजा क्यूं कहलाता है? Attitude is the formula of success. 


Thanks to visit addastocks.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ