3 Positive attitude moral stories for adults
सकारात्मक सोच
सफलता उसी व्यक्ति को मिलेगी जो यह तीन कहानियों को ध्यान से पढेगा और सकारात्मक सोच की ताकत को समझेगा।
इस लेख में हम आपको Positive attitude moral stories for adults बताने वाले हैं जिन्हें पढने के बाद आपका नजरिया पूरी तरह से बदल जाएगा और आप हमेशा सकारात्मक सोचने पर मजबूर हो जाऐंगे। यह सकारात्मक सोच (Positive attitude) को विकसित करने की जबरदस्त मोटिवेशनल कहानियां हैं।
आज के समाज में सकारात्मक रहना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि जहां देखो वहीं नेगेटिव चीजें देखने को मिल जाती हैं और नेगेटिव चीजों को देखने से हम भी नेगेटिव हो जाते हैं इसलिए नेगेटिव चीजों से दूर रहकर ही हम सकारात्मक हो सकते हैं।
सकारात्मक सोच (Positive attitude) लोगों को मोटिवेट करने से आएगी और उसके लिए उन्हें अच्छी मोटिवेशनल कहानियां सुनानी या पढानी होंगी जिससे लोग उन्हें पढें और खुद को सकारात्मक महसूस करें।
कई बार हमें लगता है कि हमारी किस्मत ही खराब है हम चाहे कितने ही अच्छे काम कर लें, चाहे कितनी भी मेहनत कर लें लेकिन हम कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे
Motivational story in Hindi- 1.
शिकारी कुत्ता
एक शिकारी अपने लिए एक शिकारी कुत्ता खरीदने के लिए विदेश गया और विदेश से एक ऐसा कुत्ता खरीद कर लाया जो पानी पर दौड़ सकता था।
जब वह अपने शहर वापस आया तो वह अपने कुत्ते को लेकर बहुत खुश था, और वह अपने कुत्ते की पानी पर दौड़ने वाली खासियत अपने दोस्तों को बताना चाहता था।
जब वह अपने दोस्त के साथ शिकार करने के लिए तालाब गया तो, उसने बगुले को एक ही वार से मार गिराया और शिकारी कुत्ता पानी पर दौडता हुआ गया और बगुले को उठा कर ले आया।
अब वह शिकारी सोच रहा था कि अब उसका दोस्त, कुत्ते की तारीफ करेगा लेकिन उसके दोस्त ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
शिकार के बाद जब शिकारी और उसका दोस्त वापस आ रहे थे तब -
शिकारी ने पूछा - तुमने कुछ नोटिस किया?
शिकारी का दोस्त - किस बारे में?
शिकारी - मेरे शिकारी कुत्ते के बारे में।
शिकारी का दोस्त - हां मैंने देखा कि तुम्हारा कुत्ता पानी में तैर नहीं सकता।
और फिर शिकारी चुपचाप अपने कुत्ते के साथ घर लौट आया।
सीख (Mora of the story) -
इस जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी का मोरल यही है दोस्तों कि कुछ लोग हमेशा नकारात्मक पहलू ही देखते हैं, चाहे आप उन्हें कितना ही क्यों न समझा लें लेकिन वह हमेशा नकारात्मक ही सोचते रहते हैं। ऐसे लोगों से हमेशा दूर ही रहना चाहिए।
कई बार हम लोगों को समझाना कुछ और चाहते हैं और लोग समझ कुछ और लेते हैं। जैसे की शिकारी अपने कुत्ते की खासियत दिखाना चाहता था लेकिन उसका दोस्त सिर्फ उस कुत्ते में कमियां ढूंढ रहा था।
Motivational story in Hindi - 2
सकारात्मक नजरिया
एक गांव में एक श्याम नाम का लड़का रहता था वह गाय और भैंस चराता था। जब भी कुत्ते गाय भैंसों को परेशान करते तो श्याम उन्हें अपनी गुलैल से मार कर भगा दिया करता था।
एक दिन श्याम अपने मामा के यहां गया जब वह वहां पहुंचा तो उसे पता चला कि वहां पर एक राक्षस उन गांव वालों को रोज परेशान करता और गांव वालों की भेड-बकरियां उठा कर भाग जाता था।
श्याम ने पूछा - तुम सब राक्षस को मारते क्यों नहीं हो?
गांव वाले - तुम देखते नहीं राक्षस कितना बड़ा है? वह हम सबको खा जाएगा।
श्याम - राक्षस इतना बडा है कि उस पर लगाया हुआ निशाना चूकेगा ही नहीं ।
और फिर जब राक्षस अगले दिन आया तो श्याम ने अपनी गुलैल से उस राक्षस को मार गिराया।
सीख (Mora of the story) -
श्याम उस राक्षस को इसलिए हरा पाया क्योंकि उसका नजरिया सकारात्मक था क्योंकि लोग यह देख रहे थे कि राक्षस कितना बडा है हम इसे कैसे मार पायेंगे जबकि श्याम ने सकारात्मक तरीके से सोचा कि राक्षस इतना बडा है कि इस पर लगाया गया निशाना चूकेगा ही नहींं।
सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है हमारा नजरिया, जब तक हम सकारात्मक नजरिया (Positive attitude) नहीं रखेंगे तब तक हमें सफलता नहीं मिलेगी सफलता पाने के लिए हमें सकारात्मक नजरिया रखना बहुत जरूरी है।
Motivational story in Hindi - 3
अच्छे कर्मों का फल
एक बहुत ही शांत स्वभाव का व्यक्ति था, वह अपने काम को बहुत ईमानदारी और लगन से करता था, लेकिन फिर भी वह बहुत परेशान रहता था।
वह रोज भगवान को जल चढाने मंदिर जाया करता थाा, वह भगवान से कहता कि भगवान मुझे सफलता कब मिलेगी, मैं सफल हो पाउंगा या यूं ही जिंदगी भर संघर्ष करता रहूंगा।
वह हमेशा भगवान से शिकायत करता, कि भगवान आप मुझे हमेशा प्रोब्लम में डालते रहते हो मेरी बिल्कुल भी सहायता नहीं करते मैं कब तक इन समस्याओं से लडूं अब मैं हार गया हूं।
उस व्यक्ति के घर के सामने एक दूसरा व्यक्ति रहता था वह बहुत से गलत काम करता था जैसे शराब पीना, लोगों को परेशान करना और शायद वह चोरी - चकारी, लडाई - झगडा भी करता रहता था।
लेकिन उसको कोई परेशानी नहीं थी वह बहुत खुश रहता और दिन व दिन अमीर होता जा रहा था। उसको देखकर पहला व्यक्ति भगवान से कहता है कि भगवान मैं धर्म पर चलता हूं और कोई भी गलत काम नहीं करता हूं फिर भी मुझे बहुत से परेशानियों का सामना करना पडता है, और एक यह व्यक्ति है जो सारे गलत काम करता है फिर भी सफल होता जा रहा है।
एक दिन पहला व्यक्ति जो बहुत परेशान था वह बाजार जा रहा था और उसके पैर में एक कील घुस गई जिस की वजह से उसका बहुत सारा खून बह गया और उसे बहुत दर्द हुआ वह चल भी नहीं पा रहा था।
कुछ देर बाद जब पहला व्यक्ति घर पर था तो उसे पता चला कि उसके सामने वाले पडोसी को एक जगह पर गढ़ा हुआ सोने का लोटा मिला है।
पहला व्यक्ति ये सोचने लगा कि भगवान अच्छे कर्म करने वाले और धर्म पर चलने वाले व्यक्ति को तो पैर में कील चुभा दी और अन्याय और दुराचारी को सोने का लोटा दे दिया। यह सोचते सोचते उसकी नींद लग जाती है।
जब उसकी नींद लगी होती है तो भगवान उसके सपने में आते हैं और उससे कहते हैं कि तुम्हें मुझसे बहुत शिकायतें हैं जैसे कि गलत काम करने वाले को तो साने का लोटा दे दिया और अच्छे काम करने वाले को कील चुभा दी,
लेकिन क्या तुम्हें यह पता है कि तुम्हारे भाग्य में आज के दिन बहुत बडा ऐक्सीडेंट था जिसमें तुम्हारी जान भी जा सकती थी, लेकिन तुम्हारे अच्छे कर्मों की वजह से एक बडी दुर्घटना एक छोटी सी कील में बदल गई।
और जिस दुसरे व्यक्ति की तुम बात कर रहे हो उस व्यक्ति के भाग्य में 10 करोड की लॉटरी थी जो उसके गलत कर्मों के कारण एक सोने के लोटे में बदल गई। इतना देखते ही उस व्यक्ति की नींद खुल गई और तब उस व्यक्ति को समझ आया की उसके अच्छे कामों की वजह से उसके साथ जाे हाे रहा वह अच्छा हो रहा है।
इसीलिए हमें भगवान पर विश्वास रखते हुए अच्छे काम करते रहना चाहिए और सफलता के लिए लगातार काम करते रहना चाहिए।
अगर आपको सफलता नहीं मिल रही है तो हो सकता है कि आपके भाग्य में सफलता लिखी ही नहीं हो तो हारना नहीं है हम खुद अपनी मेहनत और काम से अपनी किस्मत में सफलता खुद लिखेंगे।
सीख (Mora of the story) -
1. हमें हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए और अच्छे काम करते रहना चाहिए क्योंकि हमारे कर्मों के अनुसार हमारा भाग्य भी बदल जाता है।
2. अगर आपके साथ कुछ बुरा हो गया हो तो सकारात्मक सोच अपनाईए हो सकता है कुछ इससे भी बुरा हो सकता था, लेकिन आप के अच्छे कर्मों के कारण ज्यादा बुरा होने से बच गया हो।
3. इस कहानी से हमें यह सीख लेनी चाहिए कि हमें जो मिला है हो सकता है कि हमें ये भी नहीं मिलना था लेकिन मेहनत और अच्छे कामों की वहज से हम यहां तक पहुंच गए।
4. इस जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी से यह बिल्कुल साफ है कि अगर आपके भाग्य में सफलता नहीं है तो भी आप अपने कर्मों से अपने भाग्य में सफलता लिख सकते हो।
इसी तरह की और जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी और अच्छी प्रेरणा देने वाली true motivational stories के लिए यहां पर क्लिक करें।
आपको हमारी ये " Motivational Stories in Hindi / Motivational Stories" कैसी लगी ? कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।
Thanks to visit addastocks.com
0 टिप्पणियाँ