Top 5 dividend stocks 2023 | Best dividend stocks in India

     भारत एक ऐसा देश है जहां का इंसान पैसे को बचाने (Save) में ज्‍यादा विश्‍वास करता है वजाय इसके की पैसे को निवेश(Invest) किया जाएलेकिन 2020 के बाद भारत में निवेश करने वाले लोगों कि संख्‍या बढती जा रही है और अब लोग पैसों को सेव भी कर रहे हैं और पैसे को निवेश(Invest) भी कर रहे हैं।

     पैसे को निवेश करने के लिए कई सारे रास्‍ते हैं और शेयर बाजार(Share Market) उन रास्‍तों में से एक शानदार रास्‍ता है। अगर आप शेयर बाजार के बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं जानते या फिर आपने अभी शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया है तो आप addastocks.com पर जाकर और भी जानकारी ले सकते हैं।

   जब पैसा हमारे पास होता है तो हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं और अपने डीमेट अकाउन्‍ट(Demate Account) से शेयर को खरीदते और बेचते हैं। जिस कम्‍पनी के शेयर हम खरीदते हैं जाहिर सी बात है हम अच्‍छी कम्‍पनी ही चुनते हैं जो अच्‍छा Return दे।

Best Dividend stocks in India, addastocks, Stock market, Dividends, Share market, current news , Dividends news


स्‍टॉक मार्केट में डिविडेंड क्‍या होता है?
What is Dividend in Stock Market?

     जब हम शेयर को खरीदते हैं तो हमारा पैसा तभी बढेगा जब शेयर का प्राइस बढेगाऔर शेयर का प्राइस तभी बढेगा जब कम्‍पनी को फायदा(Profit) होगा। तो जब कोई कम्‍पनी फायदे में होती है या कम्‍पनी को अच्‍छा फायदा होता है तो कम्‍पनी अपने शेयर होल्‍डरों(Share Holder) को डिविडेंड(Dividend) के रूप में अपने फायदे के कुछ हिस्‍से को बांटती है इसे डिविडेंड कहते हैं।

     डिविडेंड को हिन्‍दी में लाभांश कहते हैं और इसको और आसान करें तो इसका मतलब होता है, लाभ का अंश। जब कम्‍पनी अपने लाभ को शेयर धारकों के साथ लाभ का कुछ अंश बांटती है तो उसे हम लाभांश (Dividend) कहते हैं।

यह भी जानें:-

  1. शेयर बाजार की सम्‍पूर्ण जानकारी।
  2. एसआईपी (SIP) क्‍या है?
  3. इंट्राडे ट्रेडिंग क्‍या है?
  4. पैनी स्‍टॉक क्‍या है?
  5. ट्रेडिंग क्‍या है?
  6. अच्‍छे शेयर कैसे चुनें?
  7. स्‍टॉक मार्केट क्रैश क्‍या है?

डिविडेंड किस - किस को मिलता है?
Who will get Dividend?

Best Dividends, dividend stocks, adda stocks , stocks market 2023 , share market

    ये बहुत ही सरल बात है कि जो व्‍यक्ति उस चीज का हिस्‍सा होगा वही तो उस में भाग ले सकता हैजैसे- अगर आपको कॉलेज के किसी समारोह(Program) में हिस्‍सा लेना है तो आप कब ले पाएंगे, जब आप उस कॉलेज में पढाई कर रहे हों या उस कॉलेज के छात्र हों।

    ठीक उसी तरह डिविडेंड जैसी सुविधा हमें तभी मिलती हैं जब हम उस कम्‍पनी के शेयरधारक(Share Holder) हों जो कम्‍पनी डिविडेंड देने वाली है। तो जाहिर सी बात है अगर हमें डिविडेंड लेना है तो पहले हमारे पास वह शेयर होना चाहिए जो डिविडेंड देने वाली है।

 कम्‍पनियां डिविडेंट कब देती है?
When a company announce Dividend?

    बहुत सारे लोगों का ये सबाल होता है कि कम्‍पनी डिविडेंड कब देती है तो मैं आपको बता दूं ये कोई फिक्‍स(Fix) नहीं होता कि किस कम्‍पनी का डिविडेंड कब आता है। लेकिन जब भी किसी कम्‍पनी को डिविडेंड देना होता है तो वो अपनी बोर्ड मीटिंग(Board Meeting) में ये तय करते हैं कि कम्‍पनी का डिविडेंड कितनी तारीख को देना है।

    और कुछ कम्‍पनियां ऐसी होती हैं जो डिविडेंड एक खास महीने में देती आ रही होती हैं तो वो हर साल उसी महीने के आस पास या उसी महीने में अपना डिविडेंड देती हैं और कुछ कम्‍पनियां ऐसी होती हैं जो एक साल में कई बार डिविडेंड देती हैं। ऐसी कम्‍पनियां जो अच्‍छा डिविडेंड देती हैं उनकी लिस्‍ट नीचे दी गई है।

स्‍टॉक मार्केट में डिविडेंट कब मिलता है?
When we get Dividend in Stock Market?

    कई बार जब हमारे सामने ऐसी कोई खबर आती है कि ये कम्‍पनी डिविडेंड देने वाली है तो कई सारे लोग उस शेयर को खरीद लेते हैं। लेकिन फिर भी उन्‍हें डिविडेंड नहीं मिलता ऐसा क्‍यों होता है?

    उसका सिर्फ एक ही कारण(Reason) होता है कि जब कोई कम्‍पनी डिविडेंड जारी(Announce) करती है तो लोग उस शेयर को खरीदने लगते हैं लेकिन डिविडेंड सिर्फ उसी शेयर धारक को मिलता है जो उस शेयर को डिविडेंड जारी(Announce) होने से कम से कम तीन महीने पहले से खरीदे हुए होते हैं।

     यही कारण होता है कि कई बार हमें डिविडेंड नहीं मिल पाता है क्‍योंकि हमने शेयर तब खरीदा होता है जब कम्‍पनी ने डिविडेंड जारी किया होता है। तो डिविडेंड पाने के लिए उस कम्‍पनी के शेयर हमारे पास कम से कम 3 महीने पहले से होना चाहिए।   


Top 5 dividend stocks 2023

Top 5 dividend stocks 2023, best dividend stocks in india, adda stocks

        लाभांश शेयरों में निवेश निष्क्रिय आय (Passive Income) उत्पन्न करने का एक शानदार तरीका है, जबकि लंबी अवधि की पूंजी प्रशंसा से भी लाभ होता है। डिविडेंड स्टॉक वे कंपनियाँ हैं जो अपने लाभ का एक हिस्सा शेयरधारकों को लाभांश (Dividend) के रूप में देती हैं, और आमतौर पर आर्थिक रूप से स्थिर और अच्छी तरह से स्थापित होती हैं। इस लेख में, हम भारत में 2023 के लिए शीर्ष 5 लाभांश  शेयरों पर एक नज़र डालेंगे।

    1.रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) (आरआईएल)

Reliance Industries तेल और गैस, पेट्रोकेमिकल, खुदरा और दूरसंचार सहित व्यवसायों के विविध पोर्टफोलियो वाला एक समूह है। आरआईएल ने पिछले एक दशक से लगातार 0.5% की लाभांश उपज के साथ लाभांश (Dividend) का भुगतान किया है। आय चाहने वाले निवेशकों के लिए आरआईएल एक ठोस विकल्प है जो एक स्थिर आय स्ट्रीम की तलाश में हैं।

    2.एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd)

एचडीएफसी बैंक भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है, जो वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला पेश करता है। एचडीबी के पास लाभांश (Dividend) भुगतान का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है, और उसने एक दशक से अधिक समय से लगातार लाभांश का भुगतान किया है। 2022 में, एचडीएफसी बैंक ने अपने लाभांश (Dividend) भुगतान को 25% बढ़ाकर 18 रुपये प्रति शेयर कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप 0.5% की वर्तमान लाभांश (Dividend) उपज हुई। एचडीबी एक स्थिर और बढ़ती आय धारा की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है।

    3.टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services)

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एक बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा कंपनी है जो परामर्श, सॉफ्टवेयर विकास और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सहित कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। टीसीएस ने 1999 से लगातार लाभांश (Dividend) का भुगतान किया है, और इसकी वर्तमान लाभांश उपज 0.7% है। टीसीएस एक स्थिर और बढ़ती आय धारा की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है।

    4.इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd) 

    इंफोसिस एक बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा (IT Services) और परामर्श कंपनी है जो व्यापार परामर्श, सॉफ्टवेयर विकास और इंजीनियरिंग सेवाओं सहित कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। INFY ने 1.8% की वर्तमान लाभांश (Dividend) उपज के साथ पिछले एक दशक से लगातार लाभांश (Dividend) का भुगतान किया है। स्थिर और बढ़ती आय धारा की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए INFY एक बढ़िया विकल्प है।

    5.विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) 

    विप्रो एक बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा (IT Services) और परामर्श कंपनी है जो कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें एप्लिकेशन डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग शामिल हैं। विप्रो ने पिछले एक दशक से लगातार 0.6% की वर्तमान लाभांश उपज के साथ लाभांश (Dividend) का भुगतान किया है। स्थिर और बढ़ती आय धारा की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए विप्रो एक बढ़िया विकल्प है।

    अंत में, लाभांश शेयरों में निवेश निष्क्रिय आय (Passive Income) उत्पन्न करने का एक शानदार तरीका हो सकता है, साथ ही लंबी अवधि की पूंजी प्रशंसा से लाभ भी हो सकता है। भारत में 2023 के लिए ऊपर बताए गए टॉप 5 डिविडेंड स्टॉक उन निवेशकों के लिए सभी ठोस विकल्प हैं जो स्थिर और बढ़ती आय की तलाश कर रहे हैं।

best dividend stock 2023, addastocks, best dividend share in India, best dividend paying stocks 2023,


     हालांकि, निवेशकों के लिए यह आवश्यक है कि वे अपनी निवेश रणनीतियों का अनुकूलन करने और दीर्घकालिक आय सृजन की खोज में जोखिमों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए नियमित रूप से अपने उचित परिश्रम का संचालन करें, वित्तीय सलाहकारों से परामर्श करें और बाजार की स्थितियों की निगरानी करें।

       यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि किसी भी स्टॉक में निवेश करने में जोखिम (Risk) शामिल है, और निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना शोध (Own Research) करना चाहिए। 



यह भी पढ़ें:-







स्‍टॉक मार्केट ट्रेडिंग क्‍या है?। इनसाइडर ट्रेडिंग क्‍या है?। Stock Market Trading । What is Insider Trading in India.

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए शेयर कैसे चुनें । How To Choose A Right Stock To Invest In India । शेयर खरीदने से पहले आपको क्‍या जानना चाहिए ?

 बिटकोईन और क्रिप्‍टोकरेंसी क्‍या हैं? । क्रिप्‍टो करेंसी में कैसे निवेश करें? ।  How to Invest in Cryptocurrency in India Hindi। What is Bitcoin & Cryptocurrency?

पैनी स्‍टॉक क्‍या है? | टॉप 10 बेस्‍ट पैनी स्‍टॉक लिस्‍ट । What is penny stocks in hindi । Penny stocks to buy in 2023 । Top 10 Best penny stocks to buy in India.

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग क्‍या होती है? । शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने से पहले ये कहानी जानना जरूरी है। What is Trading in share market? 


 

Thanks to visit addastocks.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ