Header Ads Widget

2 Best Short Motivational Story in Hindi । चिलम और सुराही की कहानी 2024 । एक चूहे ने बाल्‍ट डिज्‍नी की जिंदगी बदल दी

    आज की इन 2 Best Short Motivational Story in Hindi में हम जानेंगे कि कैसे एक विचार (Idea) हमारी जिंदगी को पूरी तरह बदल सकता है, एक विचार ही होता है जिससे सफलता पाई जा सकती है लेकिन एक विचार से सफलता तक का सफर बहुत मुश्किल होता है।

true motivational stories, 2 best short motivational story in hindi, hindi kahaniyan, short stories in hindi, addastocks, short motivational quotes in hindi, short motivational  story ,

    ऐसे कई विचार हमारे सामने हैं जिसने पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है जैसे कि बाल्‍ट डिज्‍नी, माइक्रोसोफ्ट, टेसला, फेसबुक आदि।

    एक विचार कैसे हमारी पूरी जिंदगी बदलता है इन दो कहानियों से आपको समझमें आ जाएगा और मुझे उम्‍मीद है कि आप इन कहानियों से बहुत कुछ सीखेंगे।

हिन्‍दी रोचक कहानियां :-

  1. (एक जॉब पर्सन की अनोखी कहानी) Stock market se 8 million $ story in hindi 
  2. (सकारात्‍मक नजरिया क्‍यूं जरूरी होता है) Motivational story in hindi?
  3. (सबसे अच्‍छी प्रेरणादायक हिन्‍दी कहानी) Motivational story for 18 years old students in hindi
  4. (लीडरशिप स्किल से सफलता की कहानी) Network marketing motivational story in hindi
  5. (गुरू की महीमा) Network marketing motivational story in hindi
  6. (रास्‍ता भटकाने वाले जरूर मिलेंगे मोटिवेशनल कहानी) Best motivational story ever in hindi
  7. (एक कुम्‍हार की अ‍द्भुत कहानी) Motivational story in hindi
  8. (डाकू अंगुलिमाल और महात्मा गौतम बुद्ध की कहानी) 2 Best moral short motivational story in hindi

चिलम और सुराही की कहानी 2024

true motivational stories, 2 best short motivational story in hindi, hindi kahaniyan, short stories in hindi, addastocks, short motivational quotes in hindi, short motivational  story , चिलम और सुराही की कहानी 2024

हिन्‍दी कहानी (Best Short Motivational Story) - 1

    एक कुम्‍हार था जो मिट्टी का काम करता था, कुम्‍हार बहुत ही बुद्धिमान था, वह कई तरह की चीजे बनाता था, वह दिऐ, मटके आदि कई तरह के मिट्टी के बर्तन बनाया करता था और उसकी पत्नि भी उसके काम में उसकी मदद करती थी।

    कुम्‍हार सीजन के हिसाब से सारा काम करता था, वह दीवाली पर बहुत सुन्‍दर सुन्‍दर दिए बनाता था और बाजार में बेचा करता था।

    एक दिन कुम्‍हार मिट्टी के बर्तन बनाते बनाते सोचता है कि आजकल चिलम बहुत चलन में है कल तो मैं चिलम बनाउंगा।

    कुम्‍हार दूसरे दिन उठता है और सुबह से ही चिलम बनाने के लिए मिट्टी को आकार देने लगता है, इतने में उसकी पत्नि पानी लेकर आती है और पूछती है कि आप क्‍या बना रहे हो?

    कुम्‍हार अपनी पत्नि से बोलता है कि आजकल लोग चिलम बहुत ज्‍यादा पसंद करते हैं इसलिए मैं चिलम बना रहा हूं।

    तो उसकी पत्नि उससे बोलती है कि आजकल बहुत गर्मी पड़ रही है तो आप सुराही क्‍यों नहीं बनाते ? और इतना बोलकर कुम्‍हार की पत्नि वहां से चली जाती है।

    तो कुम्‍हार सोचता है कि गर्मी भी बढती जा रही है अगर मैं सुराही बनाता हूं तो मैं और भी ज्‍यादा पैसा कमा सकता हूं, और फिर वह सुराही बनाने के लिए मिट्टी काे आकार देने लगता है।

true motivational stories, 2 best short motivational story in hindi, hindi kahaniyan, short stories in hindi, addastocks, short motivational quotes in hindi, short motivational  story hindi,

इतने में मिट्टी से एक आवाज आती है कि ''धन्‍यवाद हो तुम्‍हारा कुम्‍हार जो तुम मुझे सुराही बना रहे हो।''

तो कुम्‍हार पूछता है ''तुम मूझे धन्‍यवाद क्‍यों कह रही हो?''

मिट्टी कहती है '' कि तुम्‍हारे एक विचार ने मेरी पूरी जिंदगी ही बदल दी।''

तो कुम्‍हार पूछता है ''मैंने तुम्‍हारी जिंदगी कैसे बदल दी?''

मिट्टी कहती है '' तुम पहले मुझे एक चिलम का आकार दे रहे थे जिससे मैं एक चिलम बन कर खुद भी जलती और लोगों को भी जलाती, लेकिन अब तुम मुझे एक सुराही का आकार दे रहे हो जिससे मैं एक सुराही बनूंगी जिसमें शीतल जल भरा होगा जिससे मैं बिल्‍कुल ठंडी रहूंगी और जो भी प्‍यासा इस शीतल जल को पियेगा वह भी ठंडे पानी से अपनी प्‍यास बुझा सकेगा, तुम्‍हारे इस विचार से तो मेरा जीवन ही बदल गया है।''

और फिर वह कुम्‍हार उस मिट्टी से बहुत सी सुराही बना कर बाजार में बेचता है।

    यह एक छोटी सी कहानी हमें बहुत बडा संदेश देती है कि कैसे एक छोटा सा विचार बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है, जिस तरह इस कहानी में थोड़े से विचार के परिवर्तित होने से एक जहर बनने वाली मिट्टी भी अमृत बन गई।

सीख (Moral of the story) -

  1. इस कहानी से हमें यह खास सीख मिलती है कि हमें अपने विचारों पर भी अच्‍छे से विचार करना चाहिए क्‍योंकि एक गलत विचार और एक सही विचार में थोड़ा ही अंतर होता है, जिससे हम या तो बहुत अच्‍छा कर सकते हैं या हम किसी गलत रास्‍ते पर भटक सकते हैं।
  2. हमारे जीवन में विचार की बहुत अहमियत होती है और हमें अपने विचार ही पूरी दुनिया में सफलता दिला सकते हैं क्‍योंकि माइक्रोसोफ्ट भी कभी एक विचार ही था, अंतरिक्ष में जाना भी किसी का एक विचार ही था, और एप्‍पल कम्‍पनी भी कभी एक विचार ही था।
  3. जिन्‍हें हम जानते हैं उनके एक विचार ने उन्‍हें अमर बना दिया जैसे - अमर जवान भगत सिंह, चन्‍द्रशेखर आजाद, राजगुरू आदि।

एक चूहे ने बाल्‍ट डिज्‍नी की जिंदगी बदल दी

true motivational stories, 2 best short motivational story in hindi, hindi kahaniyan, short stories in hindi, addastocks, short motivational quotes in hindi, short motivational  story hindi, rat story

    एक चूहे से प्रेरित होकर आये हुए एक विचार ने बाल्‍ट डिज्‍नी की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया और बाल्‍ट डिज्‍नी को अपने जीवन में सफलता तक ले कर गया।

हिन्‍दी कहानी (Best Short Motivational Story) - 2

   बाल्‍ट डिज्‍नी बचपन से ही बहुत शांत स्‍वभाव के थे, जब वह अपने गरीबी दौर से गुजर रहे थे उस समय वह बैठे हुए थे और टेवल बैठे बैठे वह चाय पी रहे थे,

    उन्‍होंने अपना कप टेबल पर रखा और वह विचार करने लगे कुछ देर बाद उस टेबल पर एक चूहा आया, फिर चूहा उस कप पर चढ़ा और चाय की एक सिप मारी, फिर चूहा कप से नीचे उतरा, फिर टेबल से नीचे उतरा और फिर वहां से भाग गया।

    ये सब होते होते बाल्‍ट डिज्‍नी उस चूहे को देख रहे हैं, और सोच रहे हैं कि अब चूहा दोबारा से आएगा और बाल्‍ट डिज्‍नी उस चूहे का इंतजार कर रहे हैं।

    कुछ 15-20 सेकेण्‍ड बाद चूहा फिर आता है टेबल पर चढता है, फिर उस कप पर चढ़ता है और चाय की एक सिप मारकर, चूहा फिर कप से नीचे उतरता है, फिर टेबल से नीचे उतरता है और फिर वहां से भाग जाता है।

बाल्‍ट डिज्‍नी ये देख रहे हैं और उसे इंजोय कर रहे हैं, फिर कुछ देर इंतजार करते हैं कि चूहा फिर आएगा।

true motivational stories,2 best short motivational story in hindi, hindi kahaniyan, short stories in hindi, addastocks, short motivational quotes in hindi, short motivational  story hindi, rat story, mikki mouse ki story

    चूहा कुछ देर बाद फिर आता है और टेबल पर चढता है, फिर उस कप पर चढ़ता है और चाय की एक सिप मारकर, चूहा फिर कप से नीचे उतरता है, फिर टेबल से नीचे उतरता है और फिर वहां से भाग जाता है।

    यही बाकया बाल्‍ट डिज्‍नी के साथ कई बार होता है और बाल्‍ट डिज्‍नी के दिमाग में एक विचार आता है कि एक चूहा जिसने मुझे पिछले 15 से 20 मिनिट में इतना इंटरटेन (मनोरंजन) किया है वो पूरी दुनिया को कितना इंटरटेन (मनोरंजन) कर सकता है, और बाल्‍ड डिज्‍नी ने मिक्‍की माउस का अविष्‍कार कर दिया।

    और फिर बाल्‍ट डिज्‍नी ने मिक्‍की माउस बना दिया। उस घटना ने बाल्‍ट डिज्‍नी को पूरी दुनिया में फेमस कर दिया वो भी सिर्फ एक विचार ने।

सीख (Moral of the story) -

  1. जिंदगी में कभी भी हार नहीं मानना चाहिए और हमें हमारे विचार पर काम करना चाहिए क्‍योंकि बाल्‍ट डिज्‍नी को आए हुए एक विचार ने उनकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी।
  2. हमें कई सारे विचार आते हैं कई अच्‍छे और कई खराब लेकिन जब तक हम अपने सही विचार पर काम नहीं करेंगे तब तक हम सफल नहीं हो सकते, इसलिए अपने विचारों पर काम करना शुरू करो।
  3. जिंदगी बदलने के लिए एक विचार ही काफी है इसलिए अपना कुछ समय निकाल कर थोडा विचार भी करना चाहिए।

इसी तरह की और अच्‍छी प्रेरणा दायक सीख देने वाली true motivational stories के लिए यहां पर क्लिक करें

आपको हमारी ये " Motivational Stories in Hindi / Motivational Stories" कैसी लगी ? कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।

Motivational story for students, Kahani in hindi, kahaniyan, short story in hindi, hindi story kahani, moral stories in hindi, addastocks, Hindi kahaniyan, moral stories for adults,,

    स्‍टॉक मार्केट (Stock market) में भी एक ऐसी ही कहानी (Story) है जो आपको जरूर जानना चाहिए। उसको आप addastocks.com पर जाकर पढ़ सकते हैं कि शेयर मार्केट में कैसे एक इंसान सफल हुआ और फिर सीखने और ध्‍यान न देने के कारण असफल हो जाता है।


यह भी पढ़ें:-













तोते का सूप । एकता की ताकत। Motivational story in hindi 2023 । best Hindi Kahaniyan 2023

जो हुआ अच्‍छा हुआ  ।Story in Hindi with moral । जो होता है अच्‍छे के लिए होता है। Hindi Motivational story. 


बंदर को कैसे पकडते हैं Hindi Kahaniyan, motivational story for students

सकारात्‍मक नजरिया । Positive attitude, true motivational stories 


Thanks to visit addastocks.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ