प्रेरणादायक कहानी: जब 8 साल के बच्चे ने अपने दोस्त को कुएं से बचाया । Motivational story in Hindi 2025

 

Motivational story in Hindi 2025
प्रेरणादायक कहानी: जब 8 साल के बच्चे ने अपने दोस्त को कुएं से बचाया


    यह प्रेरणादायक हिंदी कहानी हमें सिखाती है कि हर इंसान के अंदर असीमित शक्ति होती है। जानिए कैसे एक छोटा बच्चा बिना किसी डर के अपने दोस्त की जान बचा लेता है।

    कभी-कभी जिंदगी हमें ऐसे मौके देती है जहाँ हम खुद नहीं जानते कि हम क्या कर सकते हैं। यह कहानी दो बच्चों की है, जिनमें से एक ने असंभव को संभव कर दिखाया। यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि विश्वास, साहस और आत्म-शक्ति की मिसाल है।


Motivational story in Hindi -

एक गाँव था उस गाँव के बाहर एक बहुत गहरा कुआ था। कुआ गाँव से थोड़ा दूर था इसलिए वहां बहुत कम लोग आते जाते थे। 

एक दिन दो बच्चे खेलते-खेलते उस कुंए के पास चले गए। उनमें से एक बच्चा 8 साल का था और दूसरा बच्चा 12 साल का था।

खेलते खेलते 12 साल के बच्चे का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिरने लगा तभी उस 8 साल के बच्चे ने उसका हाथ पकड़ लिया ।

प्रेरणादायक कहानी, Motivational story in hindi, बच्चों की हिंदी कहानी, मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी, पॉजिटिव सोच की कहानी, Hindi Kahani, सोच बदलने वाली kahani.jpg

8 साल के बच्चे ने अपने आस पास मदद के लिए देखा लेकिन वहां उन दोनों के अलावा कोई नहीं था। बच्चे ने बहुत आवाज लगाई लेकिन वहां कोई नहीं आया।

तब उस 8 साल के बच्चे ने अपनी पूरी ताकत से उस 12 साल के बच्चे को कुएं से बाहर खींचना शुरू किया और बहुत कोशिश के बाद उसने अपने दोस्त को बाहर निकाल लिया।

जब दोनों अपने गांव पहुंचे तो उन्होंने इस बात को लोगों को बताया लेकिन किसी ने विश्वास ही नहीं किया कि एक 8 साल का बच्चा भी अपने से बड़े और भारी बच्चे को कुएं से बाहर निकाल सकता है।

किसी को उन दोनों बच्चों पर यकीन नहीं हो रहा था वहां पर एक बुजुर्ग व्यक्ति थे उन्होंने कहा कि ये दोनों बच्चे सच बोल रहे हैं, मुझे इन दोनों की बात पर विश्वास है। 

वहां जो बाकी के लोग थे उन्होंने उस बुजुर्ग व्यक्ति से पूछा कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है, 

जबरदस्‍त हिन्‍दी कहानियां :-

  1. (3 बेस्‍ट नेटवर्क मार्केटिंग मोटिवेशनल स्‍टोरीज 2024) 3 Motivational story with moral 2024
  2. (एक जॉब पर्सन की अनोखी कहानी) Stock market se 8 million $ story in hindi 
  3. (सकारात्‍मक नजरिया क्‍यूं जरूरी होता है) Motivational story in hindi?
  4. (सबसे अच्‍छी प्रेरणादायक हिन्‍दी कहानी) Motivational story for 18 years old students in hindi
  5. (लीडरशिप स्किल से सफलता की कहानी) Network marketing motivational story in hindi
  6. (गुरू की महीमा) Network marketing motivational story in hindi
  7. (रास्‍ता भटकाने वाले जरूर मिलेंगे मोटिवेशनल कहानी) Best motivational story ever in hindi
  8. (एक कुम्‍हार की अ‍द्भुत कहानी) Motivational story in hindi
  9. (डाकू अंगुलिमाल और महात्मा गौतम बुद्ध की कहानी) 2 Best moral short motivational story in hindi

    तब उस बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि हर व्यक्ति के अंदर असीमित क्षमता होती है।  जब 12 साल का लड़का कुएं में गिरने बाला था तब इस 8 साल के बच्चे को यह बताने वाला कोई नहीं था कि यह खुद से ज्यादा भारी बच्चे को नहीं खींच पाएगा, और इसने अपनी पूरी ताकत से उस बच्चे को बाहर निकाल लिया।

    इस घटना से हमें यह पता चलता है कि हर इंसान के अंदर असीमित क्षमता होती है और हम जो चाहें वह हासिल कर सकते हैं, इसीलिए किसी भी काम में आपको सफलता मिल जाएगी बस आप खुद पर कभी डाउट मत करना  लेकिन जब हम सुनते हैं कि सफल होना बहुत मुश्किल होता है तो हम अपनी असीमित क्षमता को मार देते हैं।

सीख (Moral / Life Lesson):

  • हर इंसान के अंदर असीमित शक्ति और क्षमता होती है।

  • जब आप खुद पर भरोसा करते हैं, तो असंभव भी संभव हो जाता है।

  • डर और असफलता की बातें सुनकर हम अपने सपनों को मारते हैं।

  • बच्चों को बचपन से ही सकारात्मक सोच सिखाएं, क्योंकि वे वही सीखते हैं जो वे सुनते और देखते हैं।

    यह कहानी सिर्फ एक बालक की बहादुरी नहीं, बल्कि हम सभी के लिए एक सबक है। अपने अंदर छुपी शक्ति को पहचानिए, विश्वास रखिए, और जीवन में आगे बढ़िए। अगर एक 8 साल का बच्चा अपने दोस्त की जान बचा सकता है, तो हम भी अपने सपनों को जरूर हासिल कर सकते हैं।

    आपकी जिंदगी में भी ऐसे कई लोग होते हैं जो आपको बताते हैं कि आप सफल नहीं हो सकते सफलता पाना बहुत  मुश्किल होता है, जिन्दगी बहुत मुश्किल है ऐसे लोगों से जितना दूर हो सके उतना दूर रहना चाहिए क्योंकि ऐसे लोग आपकी असीमित क्षमता को बाहर नहीं आने देंगे।

    एक सर्वे में बताया गया है कि जब एक बच्‍चा पैदा होता है तो उस बच्‍चे को सिर्फ दो चीजों से डर लगता है एक तेज आवाज से और दूसरा गिरने से। 

    एक छोटा सा बच्‍चा इन दो डर के अलावा किसी डर को नहीं जानता लेकिन जब वह बडा होता जाता है तो अपने आस पास में जो भी होता है उसी से वह सब कुछ सीखता है, जब बडे लोग किसी चीज से डरते हैं तो बच्‍चा भी समझता है कि इस चीज से डरना चाहिए।

    इसी तरह एक बच्‍चे के आस पास जैसा इनवायरनमेंट होता है बच्‍चा भी उसी तरह से सब कुछ सीखता है। जब कोई व्‍यक्ति कहता है सफल होना बहुत मुश्किल है तो जो बच्‍चा यह सुन रहा होता है उसके दिमाग में भी यह बात चली जाती है।

    इसीलिए अगर आप पैरेंट्स हैं तो कभी भी बच्‍चे के सामने नकारात्‍मक बात न करें और न ही कभी बच्‍चों के सामने झगडा करें क्‍योंकि बच्‍चा जो देखता और सुनता है, वही सीखता जाता है 

    अगर आप सकारात्‍मक और सफलता की बातें करते हैं तो बच्‍चे भी सकारात्‍मकता और अपने जीवन में सफलता की ओर बढेंगे।


अगर आपको ये कहानियाँ प्रेरणा देती हैं, तो इन्हें शेयर करें और दूसरों की सोच में भी सकारात्मक बदलाव लाएँ।

इसी तरह की और जबरदस्‍त मोटिवेशनल कहानी और अच्‍छी प्रेरणा देने वाली true motivational stories के लिए यहां पर क्लिक करें

आपको हमारी ये " Motivational Stories in Hindi / Motivational Stories" कैसी लगी ? कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।

Motivational story for students, Kahani in hindi, kahaniyan, short story in hindi, hindi story kahani, moral stories in hindi, addastocks, Hindi kahaniyan, moral stories for adults,,

    स्‍टॉक मार्केट (Stock market) में भी एक ऐसी ही कहानी (Story) है जो आपको जरूर जानना चाहिए। उसको आप addastocks.com पर जाकर पढ़ सकते हैं कि शेयर मार्केट में कैसे एक इंसान सफल हुआ और फिर सीखने और ध्‍यान न देने के कारण असफल हो जाता है।


यह भी पढ़ें:-













तोते का सूप । एकता की ताकत। Motivational story in hindi 2023 । best Hindi Kahaniyan 2023

जो हुआ अच्‍छा हुआ  ।Story in Hindi with moral । जो होता है अच्‍छे के लिए होता है। Hindi Motivational story. 


बंदर को कैसे पकडते हैं Hindi Kahaniyan, motivational story for students

सकारात्‍मक नजरिया । Positive attitude, true motivational stories 


Thanks to visit addastocks.com


SEO Tags:

  • प्रेरणादायक कहानी

  • बच्चों की हिंदी कहानी

  • मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी

  • आत्मविश्वास की शक्ति

  • पॉजिटिव सोच की कहानी

  • जीवन बदलने वाली कहानी

  • बच्चों के लिए नैतिक कहानी

  • सोच बदलने वाली कहानी

  • खुद पर विश्वास

  • सफल जीवन की कहानी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ